हरदोई- 14 अप्रैल का दिन पूरे देश के साथ पुरे प्रदेश और हरदोई जिले में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिन को बडे ही धूम धाम से मनाया जा रहा तो वही पर हरदोई जिले के सैयापुरवा गाँव में बाबा साहब की प्रतिमा एक तालाब में खड़ी अपनो का इंतजार कर रही है कि कोई आये और एक फूल तक चढा दे लेकिन इस ओर न तो कोई जुम्मेदार अधिकारी ध्यान दे रहा है न तो कोई जन प्रतिनिधि एक ओर जहाँ सभी दल अपने आप को बाबा साहब का हितैशी और उनका सम्मान करने की बात कर रहे है।
जहाँ भाजपा सपा बसपा सभी दल विभिन्न रुपो में बाबा साहब का जन्म दिना मना रहे है। तो वही पर सैयापुरवा गाँव में खड़ी इस प्रतिमा की ओर लोगो का ध्यान खीच लाती है और लोगो को कहने को मजबूर कर देती है कि क्या सब कुछ दिखावा और वोट बैंक के लिये हो रहा है। या फिर महापुरुषो को सम्मान भी दिया जा रहा है फिलहाल कुछ भी हो लेकिन इस तस्वीर ने सभी के चेहरो को बेनकाब कर दिया है। और इस प्रतिमा पर आज खबर लिखे जाने तक कोई नही पहुचा है।
पहुचे भी तो कैसे प्रतिमा के चारो ओर पानी भी भरा है और आस पास गंदगी का भी अम्बार लगा है। न वहाँ पर सफाई होती है न ही प्रतिमा तक पहुचने के लिये कोई रास्ता भी है ऐसे में वहाँ पहुचा जाये भी तो कैसे नगर पालिका के क्षेत्र में भी आता है लेकिन कोई ध्यान नही देता है।
[स्रोत- लवकुश सिंह]