फिर भी

विधानसभा चुनाव 2017 के आंकड़े

Statistics of assembly elections 2017

इस बार विधानसभा चुनाव यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में हुआ, यूपी में सात दौर में वोटिंग हुई वहीं पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक दौर में मतदान हुआ और मणिपुर में दो चरण में हुआ मतदान, कहां कितना मतदान हुआ इसके आंकड़े कुछ ऐसे हैं.

यूपी में मतदान के आंकड़ें हैं-

पहला दौर – 64.22 %, दूसरा दौर – 65.16 %
तीसरा दौर – 61.16 %, चौथा दौर – 60.37 %
पांचवां दौर – 58.72 %, छठा दौर – 57.03 %,
सातवां दौर में 60.03 % वोटिंग
सभी 7 दौर का औसत मतदान – 61 %

बार यूपी में लगभग 61 फीसदी वोटिंग हुई, जो 2012 के विधानसभा चुनाव से बेहतर है, 2012 के विधानसभा चुनाव में 59.40 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, 2014 के लोकसभा चुनावों में यूपी में 58.44 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जिसमें पीएम मोदी ने पूरे राज्य की सीटें बटोर ली थीं

पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक दौर में हुई वोटिंग, पंजाब – 75 %, उत्तराखंड – 68 %, गोवा – 83 % वोटिंग हुई वहीं मणिपुर में पहले दौर में 84 %, दूसरे दौर में 86 % वोटिंग, मणिपुर में कुल 2 दौर का औसत मतदान 85 % हुआ.

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले ज्यादा वोटिंग की, चुनाव आयोग से आए आंकड़ों के मुताबिक 7 चरणों में महिला वोटरों की संख्या 63.26 प्रतिशत थी, और पुरुषों की संख्या 59.23 प्रतिशत थी, वैसे इस बार महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत यूपी तक ही सीमित नहीं रहा, मणिपुर, गोवा, पंजाब और उत्तराखंड में भी महिलाओं की मौजूदगी ज्यादा देखने को मिली

अगर आंकड़ों की माने तो यूपी से शुरू हुए चुनाव के पहले चरण में मतदान का जो आंकड़ा 64 प्रतिशत था, वो पूर्वी यूपी में पांचावां चरण आते-आते 57 प्रतिशत तक गिर गया, चुनाव को लेकर जनता का यह रुझान बड़े राजनीतिक दलों का गणित बिगाड़ सकता है

Exit mobile version