फिर भी

श्रीविजयनगर के किसानों के द्वारा प्रशासन से नहर की सफाई की मांग

श्रीविजयनगर करणीजी वितरिका नहर के किसानों के द्वारा नहर में जमा झाड़ घास, सरकंडा, मिट्टी की स्लिट आदि निकलाने ओर नहर की सफाई की मांग प्रशासन से की जा रही हैं लेकिन फिर भी प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

आखिर एक किसान प्रेम खख जो सयोजक किरणीजी नहर समिति श्रीविजयनगर ने आवाज की बुलन्द। किसानों के साथ मिलकर सहयोग और स्वावलंबी सोच को दी दिशा। किसानों को नहर के हाल से परिचित कराया और काफी प्रयास करते हुए भी किसानो की मदद के लिए प्रशासन का सहयोग नहीं हों सकने पर खुद किया उपराला, किसान नेता प्रेम खख ने किसानों के सहयोग और किसान एकता के तौर पर चन्दा(ग्राही)लगाकर अपने स्तर पर ही नहर की सफाई के लिए अभियान चलाया जो सफलता की ओर अग्रसर है।

किसान नेता, व किरणीजी नहर सयोजक प्रेम खख समय समय पर किरणीजी वितरिका के किसान साथियों को निर्देशित करते हुए सहयोग के लिए प्रेरित करते हैं और नहर की सफाई जारी है आज किसानों के द्वारा नहर सफाई 28 जीबी हो चुकी हैं और सफाई के लिए स्वयं किसानो ने अपने स्तर पर उग्रही करके दो जेसीबी मशीन तथा 30-40 मजदूरों की व्यवस्था करके सफ़ाई के काम में बढ़ चढ़ के सहयोग किया जा रहा है ताकि नहर में अवरोध वनस्पति ओर झाड़ झंझट से पानी की आवक में कोई बाधा नहीं हो और नहर के टेल पर भी किसान भाइयों को पूरा पानी उपलब्ध हो सके।

किरणीजी नहर के किसानों का यह साहसी कार्य अन्य लोगों को भी प्रेरणा देगा और सरकार की आँख की बन्द पड़ी पुतलियों को भी गरमाहट देगा जिससे जन सामान्य तक वर्तमान सरकार के किसानों के प्रति रवैया अपनाने से जागरूक करने का प्रयोग भी कहा जा सकता है।

[स्रोत- सतनाम मांगट]

Exit mobile version