आजकल का बदलता मौसम हमारे लिए बहुत सारी बीमारियों को लाता हैं, दिवाली के बाद का मौसम हर वक़्त बदलता रहता है कभी सर्दी कभी-गर्मी, इसके प्रभाव से बहुत सारे लोग सर्दी, जुखाम, बुखार,खांसी आदि होना एक आम बात हैं.
यदि आप भी अक्सर इस बदलते मौसम के शिकार हो जाते है तो अब आप इस समस्या से हमेशा के लिए निजात पाने वाले हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे जूस के बारे में बताने वाले हैं जिनके सेवन से आप इस बदलते वक़्त में बिलकुल निश्चिंत रहेंगे.
लौकी का जूस: हम जानते है की 75% बीमारियाँ हमे पेट की परेशानियों के कारण होता हैं, लौकी को पेट के लिए रामबाण माना जाता है इसलिए अगर आप बदलते मौसम से परेशान रहते है तो आपको रोजाना लोकी का जूस पीना चाहिए, लोकी हमारी सेहत के लिए बहुत लाभदायक हैं. इसलिए लोकी के जूस का सेवन आपके पेट तथा आपके शरीर लिए लाभदायक रहेगा.
[ये भी पढ़ें: शंख बजाने से स्वास्थ्य को होते हैं ये लाभ, मगर इन बातो का भी रखे ख्याल]
पालक का जूस: जैसा हम सब जानते है कि पालक हमारे लिए बहुत फायदेमंद होता हैं रोजाना सुबह एक गिलास ताज़ा पालक का जूस आपके सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं रहेगा, जो हमे हर बीमारियों से दूर रखेगा और हम बदलते मौसम में भी दुरुस्त रहेंगे. इसलिए डॉक्टर्स भी हमे इस समय हरी सब्जियों का जूस पीने का सलाह देतें हैं .
[ये भी पढ़ें: जानिए गोभी की पत्तियों का कमाल, खाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे]
टमाटर का जूस: टमाटर को विटामिन का स्रोत कहा जाता हैं क्योकि इसमें विटामिन बी, और विटामिन सी पाया जाता हैं, टमाटर का जूस पीने से हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता हैं जो हमे स्वस्थ रहने में बहुत मदद करता हैं.
यदि आपको “स्पेशल होममेड जूस जो रखेगा आपको बदलते मौसम में भी तंदुस्त” लेख पसंद आए. तो हमे कमेंट जरूर करें व इससे सम्बंधित सुझाव हमे जरूर दें .