दिनांक 3 मई 2018 को सोनीपत केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरपर्सन लोकेश देवी की कुर्सी गई। बैठक के दौरान लोकेश देवी व उसके दो समर्थित निदेशक नहीं पहुंचे। बैठक में छह निदेशक बैठक में पहुंचे, जिनमे वीरेन्द्र दूहन, सतपाल दहिया, शमशेर दहिया, सतीश कुमार, बलबीर सिंह व राजेश ढुल शामिल रहे।
और अब कुछ दिनों के बाद चेयरपर्सन चुना जाएगा और जैसा भी बैंक के लिए अच्छा होगा उस हिसाब से चेयरपर्सन चुना बैंक के हित को देखते हुए सभी निर्देशकों ने यह फैसला लिया था और अब जैसे ही नए चेयरपर्सन की घोषणा होगी तो कुछ दिनों के बाद हमें पता चल जाएगा कि नया चेयरपर्सन कौन बनाया जाएगा।
अब जैसे ही अगली बैठक होगी उसमे तय किया जाएगा कि चेयरपर्सन कौन होगा और आगे की भी योजनाओं के बारे मै विचार विमर्श किया जाएगा और जितनी भी योजना बनाई जाएंगी सभी की सभी योजनाए बैंक के हित मैं होगी उन्होने बताया कि बैंक का आधार मजबूत करना ही हमारा उदेश्य है और हम सभी चाहते हैं कि बैंक दिन दुगनी रात चोगुनी उन्नति करे जिससे हम सभी को लाभ होगा।
[स्रोत- सहदेव]