फिर भी

बेर से होने वाले कुछ अनजाने लाभ

ठंड आते ही बाजार बेर से लदा लद हो जाता है हर तरफ बेर ही बेर दिखते है. मगर ज्यादातर लोग सोचते है कि बेर सेहत के लिए हानिकारक होता है और बेर खाने से बुखार, जुखाम, खांसी जैसी समस्याएं हो जाती है मगर बेर हमारे सेहत के लिए हानिकारक नहीं होता है. बल्कि ये हमारे लिए दवाइयों का काम करता हैं. जो बहुत लम्बे समय के लिए रहती है वो कुछ ही समय में खत्म हो जाती है.Berryआइये आपको बताए है कि बेर हमारे लिए किस लिए फायदेमंद होता हैं. इसे जानने के बाद आप भी बेर के बारे में गलतफहमियों को दूर कर देंगे और इसका सेवन करना शुरू कर देंगे.

Exit mobile version