फिर भी

करीना कपूर बनीं मामी, पटौदी परिवार में सोहा अली खान ने दिया बच्ची को जन्म

करीना कपूर खान शुक्रवार को मामी बनीं और सैफ अली खान मामा, पिछले साल करीना कपूर खान ने बेटे तैमूर को जन्म दिया था, अब उनकी ननद और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने एक बच्ची को जन्म दिया है. सोहा अली खान के पति कुणाल खेमू ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी. Shoha ali khan & Kunal khemuइस समय पटौदी परिवार में खुशियों का माहौल है, शुक्रवार को सोहा अली खान ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया. इस बात से पूरे परिवार के सभी लोग खुशियाँ मना रहे है, इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है पटौदी परिवार को कितनी ख़ुशी है सोहा अली खान के पति कुणाल खेमू ने ट्वीट करके कहा कि उन्हें बेहद खुशी हो रही है उनके घर बेटी का जन्म हुआ.

कुणाल खेमू ने ट्विटर पर लिखा “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है आज का दिन हमारे लिए बहुत शुभ है क्योंकि हमारे घर एक बेटी का जन्म हुआ मेरी पत्नी सोहा अली खान और बेटी का स्वास्थ्य एकदम अच्छा है उन्होंने अपने चाहने वालो का शुक्रिया अदा किया उन्होंने कहा कि हम आपके प्यार और आशीर्वाद का शुक्रिया करते हैं”

[ये भी पढ़ें: फिल्म रिलीज होने से पहले जाने ‘रानी पद्मावती’ के बारे में ये खास जानकारी]

पिछले कुछ समय से सोहा अली खान लगातार अपने बेबी बंप को लेकर के चर्चा में बनी हुई थी, ठीक उसी तरह जिस तरह पिछले साल उनकी भाभी करीना कपूर प्रेगनेंसी स्टाइल को लेकर चर्चा में थी सोहा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेबी बंप की तस्वीर शेयर किया करती थी.

सोहा अली खान ने अपने बॉयफ्रेंड एक्टर कुणाल खेमू के साथ लम्बा समय रिलेशनशिप में रहने के बाद 25 जनवरी 2015 को शादी की थी, इससे पहले दोनों की मुलाकात 2009 में फिल्म ‘ढूंढते रह जाओगे’ की सूटिंग के दौरान हुई थी.

Exit mobile version