फिर भी

अकोला जिले में समाज कल्याण विभाग का वरिष्ठ लिपिक खंडारे गिरफ्तार

जिलाधिकारी कार्यालय में स्थित समाज कल्याण विभाग में कार्यरत महिला अधिकारी ने अपने सहयोगी कर्मचारी के खिलाफ उत्पीड़ित की शिकायत दर्ज कराई इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस थाने में सहायक आयुक्त समाज कल्याण विभाग में कार्यरत एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई जिसमें कहा गया कि वह इस कार्यालय में विगत 2004 से कार्यरत है वर्ष 2012 में विभाग में निरीक्षक पद के लिए पदोन्नति मिली है.

उनके सामने वरिष्ठ लिपिक निरंजनखंडारे का टेबल है प्रतिदिन सुबह 12:00 बजे आ कर कार्यालय में काम करने वाली महिला कर्मचारी पर कार्यालय अधीक्षक की तरह निगाहें रखती है वहीं उनके कनिष्ठ अधिकारी होने के बावजूद भी उनके सरकारी काम में दखलअंदाजी करते हैं असभ्य बर्ताव करते हैं काम काज के समय में वह कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक से मसाज करवाते हैं तथा इस तरह की हरकतें करते हैं.

जिससे महिलाएं शर्मसार हो जाए कार्यालय में काम करने वाली महिलाओं के साथ असभ्य बर्ताव तथा अश्लील गाली गलौज करते हैं उनके पास आस्थापना विभाग होने के कारण वह मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के उद्देश्य से दूसरे कर्मचारियों को कहते हैं कि वह शिकायतकर्ता के सेवानिवृत्त का सत्यानाश कर देंगे वह मुझे हमेशा धमकी देते रहते हैं.

कि वह उन पर फर्जी मामला दर्ज करवा कर जेल भेज देंगे वहीं कार्यालय में काम करने वाली एक महिला सहयोगी का बच्चा छोटा होने के कारण वह उसे दूध पिलाने के लिए जाने पर उनके पीछे असभ्य बातें करती है इस शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ लिपिक निरंजन खंडारे के खिलाफ धारा 354 ( अ ) 294 के तहत अपराध दर्ज किया गया सिटी कोतवाली पुलिस निरीक्षक अनिल जुमले के आदेश पर कर्मचारियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

[स्रोत- शब्बीर खान]

Exit mobile version