फिर भी

ईरान-इराक में 7.3 तीव्रता के भूकंप से अभी तक 140 लोगों की मौत

ईरान-इराक में 7.3 तीव्रता वाले भूकंप से अभी तक 140 लोगों की मौत हो चुकी है. भूकंप का सबसे ज्यादा असर ईरान में दिख रहा है इराक में अभी तक 6 लोगों के मरने की पुष्टि की गई है जबकि ईरान में इस भूकंप से बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं.earthquake

[Image Source: Twitter]

इस भूकंप से ईरान के कई शहरों तथा गांवों की सड़कें भी खराब हो चुकी है जिनसे मुसीबत में फंसे लोगों तक मदद भी नहीं पहुंच पा रही है इतना ही नहीं ईरान के कई शहरों और गांवों की बिजली आपूर्ति भी बिल्कुल ठप्प हो चुकी है. ऐसे में राहत टीम फंसे लोगों के पास पहुंचने में नाकाम हो पा रही है.

7.3 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र इराक़ और ईरान का सीमावर्ती इलाका है. यहां से इराक़ का कुर्द बहुल शहर हलाब्जा पास पड़ता है. इतना ही नहीं भूकंप के झटके इजराइल और कुवैत में भी महसूस किए गए हैं तथा ईरान के करमनशाह प्रांत में भूकंप की आशंका जताई जा रही हैं.

https://twitter.com/MediaNewsCenter/status/929798471758090241

भूकंप के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी शेयर की हैं तथा कुछ घटना स्थल की तस्वीरें भी जिन्हें देखकर साफ पता चलता है कि कितना भयावह नजारा रहा है. और भूकंप की तीव्रता को इस वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है. देखा जा सकता हैं कि किस प्रकार भूकंप के दौरान लोग एक होटल से भागते नजर आ रहे हैं तथा दूसरे वीडियो में भूकंप के कारण रैक में रखी चीजें गिरती नजर आ रही हैं.

अभी तक मरने वाले लोगों की संख्या 140 है मगर यह संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि राहत टीम अभी तक फंसे लोगों के पास पहुंचने में नाकाम हो रही है.

Exit mobile version