फिर भी

एडवेंचर ट्रेनिंग अकैडमी जयपुर के द्वारा संचालित शिविर का छठवां दिवस

एडवेंचर ट्रेनिंग अकैडमी जयपुर के द्वारा संचालित शिविर का छठवां दिवस पिछले दिनों की भाती शिविर के इस दिन भी सभी युवाओं में जोश देखने को मिला। आज सभी दल के सदस्य समय सीमा को ध्यान में रखते हुए अपने आवश्यक इंस्ट्रूमेंट पर्वतारोही से संबंधित सारे उपकरण साथ लेकर और वापस पहाड़ी इलाके पर चल पड़े जो पहाड़ी क्षेत्र है।

घाटा जलधारी अरावली श्रृंखला जहां पर आज पिछले 5 दिनों में किए गए सारी गतिविधियों का एक बार पुनः प्रयास किया गया जिसमें सर्वप्रथम नेशनल रॉक क्लाइंबिंग प्लेयर श्रीमान हिमांशु भाटी ने एक बार पुनः सभी इंस्ट्रुमेंट की विस्तार से जानकारी दी एवं सभी गतिविधियों के बारे में विस्तार से समझाया और उन्हें एक-एक करके गतिविधि का अभ्यास करवाया गया जिसमें सर्वप्रथम वैली/रिवर क्रॉसिंग, फ्लाइंग फॉक्स, रॉक क्लाइंबिंग, ट्रैकिंग, रैपलिंग, आरचरी(तिरन्दाजी) दूरबीन प्रशिक्षण, कमांडो नेट, वर्मा ब्रिज, कमांडो नेट टायर, वी ब्रिज इस प्रकार बारी-बारी से दिनभर सारी गतिविधियों का अभ्यास करवाया जो एक महत्वपूर्ण रोमांचक गतिविधियां रही।

शाम के समय मे खुला भ्रमण किया गया जिसमे सभी प्रतिभागी अपनी शोक अनुसार जल्दी जल्दी फोटो खिचवाना, गपशप करना तथा 07.30 बजे से माउंट एवरेस्ट पर्वतारोही से सम्बन्धित मुवी का प्रदर्शन किया गया, इसके बाद रात्रि भोजन किया ओर सभी युवाओ कि इच्छा अनुसार सांस्कृतिक प्रोग्राम किया गया जिसमे सभी लोगो ने भाग लिया जो एक रोमांचक द्रश्य रहा। नेशनल प्लेयर रॉक क्लाइंबिंग प्रशिक्षक श्रीमान हिमांशु भाटी, अजीत सिंह भाटी, विष्णु कुमार, जयंत जी शर्मा।

ऐडवेंचर गतिविधि राजस्थान के प्रथम माउंट एवरेस्ट पर्वतारोही श्री मान गौरव जी शर्मा सर के सानिध्य मे संचालित रही।
एडवेंचर एकेडमी जयपुर राजस्थान

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]

Exit mobile version