फिर भी

हैप्पी बर्थडे सोनू निगम: सिंगर बनाए नहीं जाते, सिंगर पैदा होते हैं

सोनू निगम आज एक बार फिर ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे हैं कुछ महीने पहले अपना ट्विटर अकाउंट बंद करने के बाद वो ट्विटर पर ट्रेंड हुए थे और आज उन्हें उनके जन्मदिन पर फैंस के द्वारा शुभकामनाएं मिल रही है जिसकी वजह से वह फिर से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं, हिंदी गानों के मशहूर सिंगर सोनू निगम का आज 44वां जन्मदिन है, सबसे पहले तो फिरभी.इन की ओर से सोनू निगम को उनके जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.happy birthday sonu nigam

सोनू निगम का जन्म 30 जुलाई 1973 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था, आज उनका 44वां जन्मदिन है पूरा भारत सोनू निगम को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दे रहा है, सोनू निगम ने अपनी आवाज में हिंदी हजारों गाने गाए हैं, ऐसा नहीं उन्होंने सिर्फ हिंदी गाने गाए हैं उन्होंने इसके साथ बहुत सारी भाषाओं में गाने गाए जैसे- बंगाली, गुजराती, मराठी, तेलुगू आदि सोनू निगम अपनी बेहद सुरीली आवाज के लिए जाने जाते हैं उनके गाने बहुत दर्द भरे होते हैं जो दिल को छू जाते है.

सोनू कहा था सिंगर बनाए नहीं जाते, सिंगर पैदा होते हैं

रजत शर्मा के शो आप की अदालत में जब सोनू निगम को इंवाइट किया गया था जिसमे उन्होंने कहा था , ‘सिंगर बनाए नहीं जाते हैं, सिंगर पैदा होते हैं’ उनका सीधा-सीधा कहने का अर्थ था कि सोनू निगम को सिंगर बनाया नहीं गया वह एक सिंगर पैदा हुए थे.

सोनू निगम के साथी सिंगर शान ने उन्हें ट्विटर पर उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी और कहा “हर पल यहां, जी भर जियो” हैप्पी बर्थडे माय ब्रदर.

Exit mobile version