फिर भी

9 दिसंबर को शुरू हो सकती चूरू से सीकर रेल सेवा

आज चूरू लोकसभा क्षेत्र के युवा सासद राहुल कस्वां ने अपने ऑफिसियल फेसबुक पेज के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि मैंने रेल राज्यमंत्री श्री राजन गोहेन से मुलाकात कर चुरू से फतेहपुर तक गाडी के सञ्चालन किये जाने हेतु आमंत्रित किया है।

सांसद श्री राहुल कस्वां ने माननीय रेल राज्यमंत्री जी को बताया कि चुरू से फतेहपुर तक आमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण हो चूका हैं, एवं सी.आर.एस. में इस मार्ग को गाडी सञ्चालन हेतु उपयुक्त पाया गया हैं, अब इस रेल मार्ग पर गाडी चलने से चुरू से सीकर तक के लिए गाडी का सञ्चालन किया जा सकेगा, जोकि चुरू लोकसभा क्षेत्र के आमजन के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण मार्ग हैं।

सांसद श्री राहुल कस्वां ने माननीय रेल राज्यमंत्री जी को चुरू आमंत्रित करते हुए गाडी के उद्घाटन के लिए समय देने का कहा, जिस पर माननीय रेल राज्य मंत्री ने 9 दिसंबर 2017 को अपने आने के लिए सहमति दी हैं। साथ ही सांसद श्री राहुल कस्वां ने रेल राज्य मंत्री जी को बताया की उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा बीकानेर डिविजन के हिसार से हरिद्वार तक ट्रेन चलाये जाने हेतु एक प्रस्ताव भिजवाया गया है।

चुरू लोकसभा क्षेत्र के लोगों की शुरू से ही मांग रही हैं की बीकानेर से हरिद्वार तक एक ट्रेन दी जावे। उक्त गाडी की दी गई समयसारिणी के अनुसार यह गाडी रखरखाव हेतु हिसार में 22 घंटे तक खड़ी रखी जावेगी, अतः उक्त गाडी का सञ्चालन अगर हिसार की बजाय बीकानेर से किया जावे तो इससे रखरखाव की समस्या भी नहीं होगी और क्षेत्र के यह मांग भी पूरी हो जाएगी, अतः आप चुरू लोकसभा क्षेत्र को चुरू – फतेहपुर मार्ग के साथ यह एक गाडी भी दे, जिस से चुरू लोकसभा क्षेत्र की जनता को फायदा मिल सके।

इस पर रेल राज्यमंत्री जी ने सहमति देते हुए रेलवे बोर्ड के अधिकारीयों को उक्त गाडी का सञ्चालन बीकानेर से किये जाने हेतु निर्देशित किया और जल्द से जल्द इसके परिचालन की स्थिति से अवगत करवाने को कहा। आशा हैं की जल्द ही यह ट्रेन हमारे क्षेत्र को मिलेगी।

“सम्पूर्ण जानकारी सासद राहुल कस्वा के आधिकारिक फेसबुक पेज “Rahulkaswanofficial” से ली गई है”

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

Exit mobile version