फिर भी

सिद्धमुख नहर के लिए केंद्रीय मंत्री से मिले सिद्धमुख के किसान

सिद्धमुख नहर के लिए सघर्षशील किसानों की समिति नहर सघर्ष समिति के सात पदाधिकारियों ने चूरू सासद राहुल कस्वा के साथ जाकर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के साथ उनके कार्यालय में मुलाकात की।rajsthan farmers meet nitin gatkari for sidhmukh naharसांसद श्री राहुल कस्वां ने माननीय मंत्री जी को बताया की राजस्थान सरकार की तरफ से राजस्थान के माननीय जल संसाधन मंत्री श्री रामप्रताप जी व पूर्व सांसद श्री रामसिंह जी कस्वां द्वारा इस नहर हेतु काफी प्रयास किये हैं, उनके प्रयासों से राजस्थान सरकार द्वारा सितम्बर महीने में ही सिद्धमुख कैनाल पर खाले व नालों के निर्माण हेतु 121 करोड़ रूपये की परियोजना बनवाकर भारत सरकार के पास अक्टूबर महीने में ही भिजवा दी गई थी। जिसकी स्वीकृति दी जानी अभी बाकी हैं।

पानी चोरी को रोके जाने हेतु माननीय मंत्री श्री रामप्रताप जी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर प्रभावी कदम उठाने की बात रखी जिसपर कार्य हो रहा हैं । अब यदि इस योजना को भी स्वीकृति मिल जाती हैं तो इस क्षेत्र के किसानों को बहुत ही फायदा होगा व किसान अपना धरना प्रदर्शन भी खत्म कर देंगे।माननीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने सभी सम्बंधित अधिकारीयों के अपने कार्यालय में बुलाकर इस कार्य हेतु चर्चा की जिसमे सक्षम अधिकारीयों ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा कुल 9000 करोड़ रूपये के प्रस्ताव बनाकर भिजवाए गए हैं, एवं इनकी समीक्षा का कार्य पूर्ण हो चूका हैं, अगले महीने होने वाली केबिनेट की मीटिंग में उक्त प्रस्तावों को रख कर इनका अनुमोदन कर दिया जाएगा व साथ ही सिद्धमुख कैनाल हेतु बजट आवंटन भी कर दिया जायेगा।

सिद्धमुख नहर संघर्ष समिति की तरफ से गये दल में श्री करतार सिंह पूर्व सरपंच, श्री शेरसिंह मुंड, श्री केसुराम, श्री भरतसिंह, श्री अशोक कुमार व श्री रामप्रताप सिहाग शामिल रहे।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

Exit mobile version