फिर भी

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018: शुभमन गिल बने ‘मैन ऑफ द सीरीज’, अनुकूल रॉय ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 के फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया. भारत की शानदार जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शुभमन गिल और अनुकूल राय रहे. शुभमन गिल को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब से नवाजा गया जबकि अनुकूल राय ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए.

अनुकूल राय ने लिए सबसे ज्यादा 14 विकेट

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के स्पिनर अनुकूल राय ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 14 विकेट लेकर शीर्ष पर रहे हैं. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 रन देकर दो विकेट चटकाए, जबकि अफगानिस्तान के केस अहमद और कनाडा के फैसल जमखंडी ने भी 14-14 विकेट लिए हैं, अगर अनुकूल रॉय के अलावा भारतीय गेंदबाजों की बात की जाए तो कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी ने 9 विकेट लिए.

अनुकूल राय ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे जबकि जिंबाब्वे के खिलाफ 20 रन देकर चार विकेट लिए थे. कमलेश नागरकोटी ने इस पूरे टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी की गति से सभी को प्रभावित किया जबकि शिवम मावी ने भी अपनी सधी हुई गेंदबाजी से सभी का दिल जीता.

छाया हुआ है शुभमन गिल का नाम

पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार शतक लगाने वाले शुभमन गिल का नाम क्रिकेट की दुनिया में छाया हुआ है. जिस तरह से उन्होंने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में बढ़िया पारी खेलकर भारत को फाइनल में जगह दिलाई थी उसी प्रदर्शन की बदौलत होने मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.

Exit mobile version