फिर भी

शाओमी ने लॉन्च किए इंटेल प्रोसेसर वाले जूते कीमत मात्र 2000 रुपए

शाओमी ने लॉन्च किए इंटेल प्रोसेसर वाले नए स्मार्ट शूज़

चीन की दिग्गज तकनीकी कंपनी शाओमी ने अपने प्रोडक्ट रेंज में इजाफा करते हुए अपने मीजिया ब्रांड के तहत स्मार्ट शूज लॉन्च किए हैं.

90 मिनट्स अल्ट्रा स्मार्ट स्पोर्ट्सवियर नाम के शाओमी के यह पहले स्मार्ट शूज हैं, जो इंटेल क्यूरी से लैस हैं. शाओमी ने चीन में आयोजित एक इवेंट में अपना स्मार्ट शूज को लॉन्च किया है. इनकी स्मार्ट शूज की बैटरी 60 दिन तक चल सकती है और इस दौरान ये वॉकिंग, रनिंग और क्लाइमिंग जैसी ऐक्टिविटीज़ को ट्रैक कर सकते हैं.

इन स्मार्ट शूज को शंघाई स्थित रूमनी टेक्नोलॉजी ने बनाया है. इन जूतों में लगी इंटेल क्यूरी चिप के जरिये यह आपके द्वारा नापी गई दूरी, रफ्तार, कैलोरी खपत समेत अन्य जानकारी को ट्रैक करता है. इन स्मार्ट शूज को प्रोफेशनल्स रनर्स के लिए डिजाइन किया गया है. इन जूतों के सोल को आर्क सपोर्ट और एंटी स्किड वियर के साथ डिजाइन किया गया है.

शाओमी के स्मार्ट शूज पुरुषों के लिए ब्लैक और सर्फ ब्लू रंग विकल्पों में उपलब्ध हैं जबकि महिलाओं के लिए काले और गुलाबी रंग में उपलब्ध हैं. इसके अलावा इन स्मार्ट शूज का एक विशेष “ब्लू संस्करण” है जो अंधेरे में चमकता है. कंपनी ने फिलहाल इन स्मार्ट शूज को चीनी मार्केट में ही लॉन्च किया है.

शाओमी के यह समरत शूज दो वर्जन में उपल्बध होंगे. इनमें एक की कीमत 399 युआन (लगभग 4074 रुपए) और 199 युआन (लगभग 2025 रुपए) तय की गई है. आप इन स्मार्ट शूज को 20 जुलाई के बाद से खरीद सकेंगे.

आपको बता दे शाओमी इस से पहले स्मार्ट वियर भी बना चुकी है. यदि आप स्मार्ट शूज लेना चाहते है , तो कंपनी ने एक सस्ती कीमत पर एक आकर्षक पेशकश की है.

Exit mobile version