फराह खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने बड़बोलेपन के लिए भी जाना है. कई बार वो ऐसे कमेंट कर जाती है अगर उन्हें गंभीर ले लिया जाए तो हंगामा मच जाये. अब ऐसा ही फराह खान ने चंकी पाण्डेय की बेटी की तस्वीर पर ऐसा कमेंट कर दिया, जिसके बाद हर जगह सिर्फ उन्ही की चर्चा हो रही है. जी हाँ चंकी पाण्डेय की पत्नी ने अपनी बेटी अनन्या की एक तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर सभी के साझा किया है. वैसे कुछ भी कहने से पहले आपको बतादें कि अनन्या इस तस्वीर में इतनी खुबसूरत लग रही है कि कोई भी देखकर उनका दीवाना हो जाएगा.
बता दें इस तस्वीर को देखने के बाद मशहूर डायरेक्टर और प्रोडूसर फराह खान ने कुछ ऐसा ही कमेंट कर दिया, जिसके बाद हरफ बवाल मच गया है, उन्होंने अपने कमेन्ट में लिखा है, की “अनन्या प्लीज तुमे अपना डीएनए टेस्ट जरुर करवाना चाहिए. वह इतनी सुंदर हैं कि चंकी पांडे की बेटी नहीं लगती है.” अब ऐसे में इस तरह का कमेंट करना फराह को काफी भारी पड़ा है. कई लोगों ने यह तक कह दिया है आखिर फराह किसी के बारे में ऐसा कैसे बोल सकती है.
[ये भी पढ़ें : जैकलीन ‘रेस 3’ में सैफ के साथ नहीं बल्कि इस एक्टर के साथ आएंगी नजर]
वैसे अनन्या की खूबसूरती की तारीफ हर किसी ने कमेंट के जरिये की है. लेकिन इस कमेंट के बाद उनके पापा यानि चंकी पाण्डेय का कोई भी कमेंट या जवाब देखने को नहीं मिला है. अनन्या बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान की बेस्ट फ्रेंड भी है. लेकिन अनन्या अपने बेस्ट फ्रेंड के पापा यानि शाहरुख़ खान को अपना मेंटर नहीं मानती है जबकि वो अपना मेंटर दबंग सलमान खान को मानती है. पूरा बॉलीवुड इस बात को अच्छी तरह जनता है की सलमान ने जिसके ऊपर भी अपना हाथ रखा है, इसके बाद उसे कभी पीछे मुड़कर देखने की जरुर नहीं पड़ी है.