फिर भी

महाराष्ट्र युवा सेवा संघ की और से बडी धूमधाम से मनायी शिवजयंती

घाटकोपर के पारशीवाडी मे शिवजयंती का आयोजन किया गया था । और विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया था. मंगळागौर, हळदी कुंकू और विनोद मेस्त्री इन्होने शिव व्याख्यान सादर किया. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक व्यकंट पाटील की और से समाज प्रबोधन की माध्यम से विचार सुनने को मिले ।

मंडल की और से विजयदुर्ग की प्रतिकृती बनयी गयी थी । देश की सीमा पर लढने वाले जवान लढ रहे है। इसी वजह से हम लोग चैन की नींद ले रहे है । ऐसे जवानो को हमारा सलाम हमारा खेती करने वाला खेतकरी जिंदा रहेगा तो हम और देश जिंदा रहेगा । हमारा खेतकरी जिंदा रहना चहिये ।

ऐसा संदेश इस शिवजयंती की माध्यमा से लोगो को दिया शिवाजी महाराज की प्रेरणा से बहोत सारे मावले का जीवन साकर हो गया कई ऐसे मावळे है उन्होने अपनी बलिदान दिये आज भी अपना इतिहास साक्षी है उनका नाम इतिहास में सुवर्ण अक्षरो मैं लिखा है । आज शिवचरित्र के माध्यम से प्रेरणा लेकर हमारा जीवन हमे बनना है ये बात युवा शिव व्याख्याते विनोद मेस्त्री इन्होने की ।

शिवछञपतीं ने अनेक मावळा को साथ लेकर स्वराज का निर्माण किया रयते का लोककल्याणकारी राज्य उन्होने कई खेतकरी मावला को साथ लेकर किया शिवाजी महाराज के मावाले हुशार, उत्साही, सावध, सेवा मैं तत्पर थे आज हमारे तरुण उत्साही नही है । ओ आलशी बन रहे है ।

सभी मिलजुल कर रहना चाहिए व्यसन मुक्ताता हमे करनी होगी । हमारा चारित्र्य को व्यक्तीमत्त्व के साथ जोड के जीवन को समृद्ध और व्यावाहारिक बनना होगा । शिवचरित्र से प्रेरणा लेकर हमे हमारा जीवन मे कुछ बदल लाने की हमे जरूरत है ।

छञपती शिवाजी महाराज की गुण गौरव का वर्णन के साथ साथ जिजाऊ जैसे माँ की जरूरत है जो बच्चे को अच्छा संस्कार दे शिवचरित्र से हमे बहुत सारी प्रेरणा मिल गयी हमारे जीवन मे इसका जरूर फायदा होगा । इस कार्यक्रम मे महाराष्ट्र युवा संघा का पूरा सहयोग और ताकद के साथ कार्यकर्ताओं का जोश दिखने मिला ।

[स्रोत- बालू राउत]

Exit mobile version