फिर भी

शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 3 वनडे से मैचों से बाहर हुये

भारतीय क्रिकेट टीम को उस समय बड़ा झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज के पहले 3 मैचों से बाहर हो गये है, शिखर धवन के बाहर होने का कारण उनकी पत्नी का बीमार होना बताया जा रहा है बीसीसीआई ने उनकी जगह कोई नया खिलाड़ी नहीं लिया है.

तो क्या रोहित के साथ कोहली करेंगे पारी की शुरुआत

17 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है ठीक 3 दिन पहले भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पहले तीन मैचों से बाहर हो चुके हैं. उनके बाहर होने का कारण उनकी पत्नी की ख़राब तबियत बताई जा रही है, धवन टीम से रहकर अपनी पत्नी का इलाज कराएंगे.

[ये भी पढ़ें: टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज]

ऐसे में एक सवाल बना हुआ है रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने कौन आएगा?

भारतीय टीम के पास शिखर धवन के अलावा सलामी बल्लेबाज के तौर पर लोकेश राहुल हैं, और यदि लोकेश राहुल रोहित के साथ पारी की शुरुआत नहीं करते तो खुद कप्तान विराट कोहली सलामी बल्लेबाज बनकर उतर सकते हैं.

[ये भी पढ़ें: 10 साल पहले 14 सितम्बर, भारत ने पाकिस्तान को T20 वर्ल्ड कप के बॉल आउट में 3-0 से हराया था]

सूत्रों के अनुसार खबर मिली है बीसीसीआई ने शिखर धवन की जगह किसी और खिलाड़ी को नहीं लिया है टीम में वही खिलाड़ी खेलेंगे जिनकी घोषणा की गई थी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज 17 सितंबर से शुरू हो रही है जिसका आखिरी मैच 1 अक्टूबर को खेला जाएगा.

उसके बाद दोनों टीमों के बीच टी-20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी, सीरीज के तीनों टी-20 मैच 7 अक्टूबर, 10 अक्टूबर और 13 अक्टूबर को खेले जाएंगे.

Exit mobile version