फिर भी

शेरपुर खुर्द : केबल व मोटर चोरी करने वालों को रंगे हाथ पकड़ा गया

aalot

शेरपुर खुर्द तहसील आलोट जिला रतलाम मध्य प्रदेश 23 फरवरी की घटना ग्राम पंचायत शेरपुर खुर्द में मोटर चोरी करने वाले और केबल चोरी करने वाले दो व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। पकड़े जाने वाले व्यक्ति भी ग्राम पंचायत शेरपुर खुर्द के हैं आरोपी नाम राकेश पिता शंभूलाल  सूर्यवंशी एवं शिव पिता रामलाल सूर्यवंशी एक रात में तीन जगह चोरी कर चुके हैं। और इससे पहले भी उन्होंने बहुत  जगह चोरी की है जिनका खुलासा अभी भी नहीं हो पाया है। पहले पकड़ने की कोशिश बहुत की पर हाथ नहीं लगे आज गांव वालों ने रात को निगरानी रखी तब कि दिन में जाकर हाथ लगे फिर भी बोला सच बता दो तक नहीं हमने नहीं की चोरी गांव वालों ने बोला ठीक है नहीं की चोरी तो अब हम हमारे हिसाब से पकड़ेंगे तब जाकर कल दोपहर को दोनों आरोपी गांव वालों के हाथ लगे।



शेरपुर खुर्द  में 23 तारीख को कन्हैया लाल पिता गिरवर लाल जी चौधरी जगदीश राठी पिता भेरुलाल जी राठी शंकर पिता मांगीलाल जी सूर्यवंशी इन तीनों के यहां की चोरी पकड़ने वाले  मौके पर उपस्थित रहे। नानालाल चौधरी गोवर्धन सेन रतन लाल सेन शंकर सूर्यवंशी महेंद्र सिंह जितेंद्र चौधरी जीतू गोस्वामी। मोहन पुरी गोस्वामी बालमुकुंद सेन मौके पर उपस्थित होकर एक को पकड़ा भागने की कोशिश की पर कामयाब नहीं हुए इन सभी ग्रामीणों ने मिलकर आरोपियों को पकड़ा।

जितेंद्र सिंह फिर भी न्यूज़

 

Exit mobile version