फिर भी

IPL 10: अक्षर पटेल के सामने शेन वॉटसन टेक देते हैं घुटने!

Shane Watson gives knee to the front of Akshar Patel

मध्य प्रदेश के इंदौर में किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मैच में पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी.

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की हार का मुख्य कारण रहा उनके शुरुआती बल्लेबाजों का ख़राब प्रदर्शन. नियमित कप्तान विराट कोहली के चोटिल होने के कारण बैंगलोर की कप्तानी कर रहे वॉटसन एक बार फिर नाकाम रहे और उन्हें अक्षर पटेल ने पहले ही ओवर में आउट कर दिया. वाटसन सिर्फ 4 गेंदों में 1 रन ही बना सके.

आईपीएल में अभी तक वॉटसन और अक्षर पटेल का सामना चार बार हुआ है और चारों ही मौकों पर अक्षर पटेल ने वॉटसन का विकेट लेने में कामयाबी पाई है आईपीएल में वॉटसन को आउट करने के मामले में रविन्द्र जडेजा सबसे आगे हैं. रविन्द्र जडेजा ने वॉटसन को अभी तक सबसे ज्यादा 5 बार आउट किया है.

वाटसन ने इससे पहले तीन परियों में अक्षर पटेल की 20 गेंदें खेलीं हैं जिसमे उन्होंने सिर्फ 22 रन बनाए हैं. इंदौर में खेले गए इस मैच में अक्षर पटेल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 1 विकेट लिया और बल्लेबाजी में अक्षर पटेल ने 6 गेंदों में 9 रन बनाए जिसमे एक छक्का भी शामिल था.

बैंगलोर का अगला मैच 14 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से होगा वही पंजाब को अपना अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 13 अप्रैल को खेलना है.

Exit mobile version