फिर भी

हीरो से ZERO बने शाहरुख खान

अनुष्का शर्मा कोहली जो लीड रोल में है और कटरीना कैफ दिखेंगी शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो में. 2018 की शुरुवात हो गयी है और शाहरुख़ खान ने अपने फैंस को दिया है अपनी आने वाली नयी मूवी का झलक जिसमे एक बौने के अवतार में दिख रहे है.आनंद ल राइ की फिल्म का नाम है जीरो. शाहरुख़ ने ट्वीट किया की “टिकट लेकर बैठे लोग,मेरी ज़िन्दगी का तमाशा भी पूरा होना चाहिए.”

Shah Rukh Khan

फिल्म की teaser में शायर, पागल, मेन्टल, आशिक के नाम से अपने चरित्र को बताया है और अपने बौने कद के स्वाग से सबको लुभा रहे है.शाहरुख को शशि कपूर की ‘हैमुकू टुपे प्यार अया’ से 1965 की फ़िल्म जब जब फूल खले से नाचते देखा गया.शाहरुख़ ने अपने एब्स को भी इस झलक ने दिखाया है.

Exit mobile version