2008 के मुंबई आतंकी हमले को आज 9 साल हो चुके हैं मगर आज भी अगर किसी के सामने 26/11 का मात्र नाम ही लिया जाता हैं तो उस भयावह घटना से उसकी रूह तक काँप जाती हैं. मगर सोचो जिन लोगो ने उस घटना का सामना किया और जान जोखिम में डाली उस समय उनपर क्या गुजरी होगी.
तुकाराम ओंबले की बेटी वैशाली ओंबले से जब इस बारे में बात की गयी तो उन्होंने नम आँखों से कहा कि आज भी मुझे लगता हैं कि पिता जी कभी भी घर वापस आने वाले हैं हालंकि हमे ये भी मालूम हैं कि वो अब कभी नहीं आएंगे. कोई भी दिन आज तक ऐसा नहीं जाता जब हमे ये नहीं लगता कि पापा ड्यूटी गए हैं और बस आने वाले होंगे.
वैशाली एक टीचर बनना चाहती हैं जिसके लिए उन्होंने एमएड की पढ़ाई पूरी कर ली हैं. वैशाली अपनी मां तारा और बहन भारती के साथ वर्ली पुलिस कैंप में रहती हैं. भारती राज्य सरकार के जीएसटी विभाग में अधिकारी हैं.
तुकाराम और उनके साथियो के इस अतुल्य बलिदान के लिए फिरभी मीडिया हाउस भी उनको नमन करता हैं.