फिर भी

शहीद दिवस के अवसर पर “आदर्श जाट स्टूडेंट यूनियन” द्वारा चितोडगढ मे शहीद दिवस मनाया गया

23 मार्च 2018 को महान क्रांतिकारी शहीद ए आजम भगत सिंह के इस अवसर पर प्रतिमा पर माल्या अर्पण किया गया व कैंडल जला कर वीर शहीदो को नमन किया गया। साथ ही इंकलाब जिंदाबाद के नारे के साथ पूरे जोश में शहीद दिवस मनाया।

अवसर पर चितोडगढ जिलाध्यक्ष भैरु लाल जाट ने बताया कि आज के युवा में भगत सिंह जैसा जितना जोस और जूनून है उतना किसी मे नही है लेकिन बेरोजगारी से तंग आकर वो अपना रास्ता भटक जाते है ओर या तो किसी गैगवार टीम का सद्स्य बन कर अपनी जिन्दगी खराब करता है या फिर सुसाइड करता है।

इस प्रकार की राजस्थानी राजनिती से इसके लिए सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए। ओर युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण मे लगाना चाहिए। ओर बताया की युवाओ को इंकलाब लाने के लिए अपने लक्ष्य के प्रति जूनून लाना होगा।

इस के साथ में यूनियन के अन्य साथियो ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर कमलेश जाट, जगदीश जाट बेगू, अरविंद जाट, जितेंद्र जाट, कमलेश जाट, जय दीप चौधरी, सुरेश जाट, नवनीत जाट, पप्पू जाट, राजू खेड़ली, देव किशन जाट, विरेन्दर जाट और सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]

Exit mobile version