जिला,मंदसौर तहसील शामगढ़ शामगढ़ थाना क्षेत्र मैं दो अलग-अलग मामलो, में दो व्यक्तियों ने मौत को गले लगा लिया दोनों ही मामले आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पहला मामला। जानकारी के मुताबिक शामगढ़ के सगोरिया गांव मैं महेश लोहार(35) अपने ही कुए पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक के परिजनों ने बताया कि महेश लोहार खेती किसानी करता था। सुबह वह घर से खेत जाने के लिए निकला था। मृतक ने खेत पर बने कुएं के पास एक पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का खेत सगोरिया से चांदखेड़ी रोड पर होने की वजह से यहां आने जाने वाले राहगीरों की नजर पेड़ पर लटके हुए शव पर पड़ी। इसकी सूचना राहगीरों ने गांव में मृतक के परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे तब तक महेश की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
दूसरा मामला बगुनिया गांव से 2 किलोमीटर दूर एक कुएं में लटकी हुई लाश मिलने की सूचना पुलिस को ग्रामीणों ने दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लटकी लाश को बाहर निकाला। परिजनों ने मृतक की पहचान बगुनिया का खेड़ा के रहने वाले युवक विक्रम (19) के रूप में की परिजनों ने बताया कि मृतक शुक्रवार शाम को घर पर आया और मोटरसाइकिल घर पर रख कर चला गया इसके बाद वह राजभर घर पर नहीं आया। परिजन मृतक को सुबह से तलाश रहे थे। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक खुद के ही शर्ट से बने फंदे से कुएं में लटका मिला। मृतक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। मृतक का शामगढ़ शासकीय अस्पताल में डॉक्टरों की टीम के द्वारा पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया
जितेंद्र सिंह फिर भी न्यूज़