फिर भी

दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके लोग, निकले दफ्तर और घरों से

भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके लगने से आम जनजीवन दफ्तरों और घरों को छोड़कर खुले मैदानों की तरफ निकले. दिल्ली-एनसीआर में भी करीब 12:40 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए और उन्हीं के चलते सरकारी और प्राइवेट कर्मचारी बिल्डिंग छोड़ बाहर निकल खड़े हुए.Earthwuakeआपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी दिल्ली सहित भारत के अनेक राज्यों से जम्मू, श्रीनगर राजौरी, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटकों की कई वीडियो क्लिप तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार कर्मचारी अपने दफ्तर छोड़ बिल्डिंग और से बाहर निकल रहे हैं.

इतना ही नहीं पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे और इस भूकंप का केंद्र भी अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान सीमा पर हिंदु कुश इलाके में बताया जा रहा है. इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई है.

Exit mobile version