भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके लगने से आम जनजीवन दफ्तरों और घरों को छोड़कर खुले मैदानों की तरफ निकले. दिल्ली-एनसीआर में भी करीब 12:40 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए और उन्हीं के चलते सरकारी और प्राइवेट कर्मचारी बिल्डिंग छोड़ बाहर निकल खड़े हुए.
इतना ही नहीं पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे और इस भूकंप का केंद्र भी अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान सीमा पर हिंदु कुश इलाके में बताया जा रहा है. इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई है.
Earthquake of magnitude 6.2 occurred in Hindu Kush region of Afghanistan, it had a depth of over 190 km and hence was felt in Delhi & quite strongly in Kashmir also: VK Gehlot, Director, National Center for Seismology pic.twitter.com/cYPZE6YUk6
— ANI (@ANI) January 31, 2018