फिर भी

UP में रेल हादसा, सोनभद्र जिले में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे

सुरेश प्रभु के रेलमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भी रेल हादसों की संख्या थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. आज 07 सितम्बर 2017 को फिर से उत्तर प्रदेश में एक और ट्रेन हादसा हो गया. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए. गनीमत हैं किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आयी हैं.sonbhadra jile me Utre shanti kunj expree ke 7 dibbe

[Image Source: ANI]

रेल हादसों से आहत होकर पूर्व रेलमंत्री सुरेश प्रभु के इस्तीफे की पेशकश के बाद 03 सितंबर को कैबिनेट मीटिंग में पियूष गोयल को रेलमंत्री पद का कार्यभार सौंपा गया. मगर हालत अभी भी वैसे के वैसे ही बरकरार हैं. आज फिर एक और ट्रेन हादसा हुआ, जबलपुर से हावड़ा के बीच चलने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए.

इतने हादसों के बाद भी प्रसाशन की आँख क्यों नहीं खुल पा रही हैं. आज ट्रेन हादसे तो ऐसे हो गए मानो कोई सड़क हादसा हो मगर प्रसाशन आँख मूंदे देख रहा हैं. आइये एक नजर अगस्त 2017 के ट्रेन हादसों पर डालते हैं-

19 अगस्त को मुजफ्फरनगर में हुआ हादसा- कलिंग उत्कल एक्सप्रेस
23 अगस्त को औरैया में हुआ था – कैफियत एक्सप्रेस
29 अगस्त को महाराष्ट्र में भी हुआ था हादसा – दुरंतो एक्सप्रेस

हादसों की यह सूची बढ़ती ही चली जा रही हैं जिनमे आज एक और हादसा जुड़ गया है.

07 सितम्बर को सोनभद्र जिले में हुआ हादसा- शक्तिपुंज एक्सप्रेस

Exit mobile version