अफगान की राजधानी काबुल में सोमवार सुबह हुए आतंकी हमले से पांच सैनिकों की मौत हो गई जबकि अन्य 10 गंभीर रूप से घायल हुए हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह हमला काबुल के मार्शल फहीम मिलिट्री यूनिवर्सिटी में कुछ बंदूकधारियों द्वारा किया गया. इससे पहले भी शनिवार को गृह मंत्रालय की इमारत को निशाना बनाते हुए विस्फोटक से भरी एक एंबुलेंस को एक आतंकी ने खुद के साथ उड़ा लिया था जिसमें 103 लोगों की मौत हुई थी.
#Kabul – Basir Mujahid, a spokesman for the police chief has confirmed that 5 army soldiers were killed and 10 others were wounded in attack on Marshal Fahim Military University in #Kabul.
— TOLOnews (@TOLOnews) January 29, 2018
टोलो न्यूज के अनुसार सैनिकों द्वारा किए गए जवाबी हमले में दो आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया है और एक को पकड़ने में कामयाब रहे जबकि अन्य दो सुसाइड बॉमर अपने आप को मार्शल फहीम यूनिवर्सिटी के गेट पर बम से उड़ा लिया.
#Kabul – MoD spokesman Dawlat Waziri confirmed to TOLOnews that clashes have ended. Two suicide bombers detonated their explosives at the gate of Marshal Fahim Military University in Kabul. Two other attackers were killed in the clash with security forces and another was arrested pic.twitter.com/IbomgubZiO
— TOLOnews (@TOLOnews) January 29, 2018
3 दिनों में काबुल में यह दूसरा आतंकी हमला है इससे पहले आतंकी हमले में 103 लोगों की मौत हुई और डेढ़ सौ से ज्यादा घायल हुए थे. काबुल में हो रहे इन आतंकवादी हमलो कि भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निंदा करते हुए, काबुल के साथ खड़ा रहने कि बात भी की.