फिर भी

जयपुर में सांवरमल मुवाल बने वीर तेजा सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष

सीकर में 22 जनवरी 2018 को वीर तेजा सेना राजस्थान की सोमवार को सिंधी कैम्प पुलिस थाने के पास जयपुर में मीटिंग आयोजित की गई। मिटींग मे कार्यकारिणी का चयन करके तेजा सेना प्रदेशाध्यक्ष कर्मवीर चौधरी (फौजी) ने सर्वसम्मति से सांवरमल मुवाल सीकर को राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।

Savaramal Muwal became the State vice president of Veer Teja Sena in Jaipur

पुर्व मे तेजा सेना द्वारा किये गये कार्यभार की शमिशा कि गई तथा मिटीगो का रिकार्ड एकत्रित रजिस्टर एव आय के लेखा जोखा को लेकर सभी मौजुद लोगो ने चर्चा करते हुए सावरमल जी को कार्यभार सम्भलाया । तथा शपथ ग्रहण कराते हुए कहा की- जब तक मै पद पर रहुंगा तब तक ईमानदारी के साथ निस्वार्थ भाव से कार्य करता रहुंगा, मेरे को संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी मिली है उसे समय के साथ पुर्ण करता रहुंगा, पद से इस्तीफा देने से पुर्व समय रहते हुए कार्यकारीणि को सुचित करुंगा ।

इस दौरान मीटिंग में पकंज धनकड़, मोहन चौधरी, दिलसुख चौधरी, अशोक भूकर, कैलाश ढाका, श्रीपाल छब्बरवाल, एडवोकेट हरिसिंह बाजिया, बलबीर थोरी, सुभाष ओला, हरिनागा, सचिन पिलानियां, केशर खींचड़, छाजू मंगावा, प्रशांत मंगावा, बजरंग माली, बबलू खीचड़, दिनेश नागा, मंजीत बाजीया, विजेन्द्र भींचर, रामावतार चौधरी, विकास भड़ीया, जीतू भोजासर, अरूण भास्कर, आनन्द रूहेला, सुरेन्द्र ढाका, जितेन्द्र ढाका, रामस्वरूप भास्कर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]

Exit mobile version