फिर भी

सामाजिक जमीन बनी विवाद का कारण

amethi kotwali

अमेठी स्थित कोतवाली क्षेत्र के राजापुर गुंगवाछ गांव में ग्राम समाज की जमीन को लेकर हुआ विवाद मंगलवार शाम खूनी संघर्ष में बदल गया। इस संघर्ष में एक परिवार ने दूसरे परिवार पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस संघर्ष में एक महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोगों के घायल हो गए।

इस घटना के बाद अयोध्या मंडल के आईजी कवींद्र प्रताप सिंह ने घटनास्थल का निरिक्षण किया. वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में अमेठी कोतवाली के प्रभारी विनोद सिंह, बीट दरोगा संजय सिंह और सिपाही स्वतंत्र उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजापुर गुंगवाछ के पूर्व प्रधान अमरेश यादव और रामदुलारे के बीच बंजर भूमि पर निर्माण को लेकर विवाद चल रहा था। रामदुलारे यादव अपने कब्जे की भूमि पर निर्माण करवा रहा था, जिसे देख पूर्व प्रधान अमरेश ने भी निर्माण करना चाहा. इसके बाद अमरेश अपने मां- बाप और भाई को लेकर मंगलवार शाम मौके पर पहुंचा। आरोप है कि यहां रामदुलारे और उसके कुछ साथी पहले से घात लगाए बैठे थे। उन्होंने अमरेश और उसके परिवार पर हमला कर दिया।

इस हमले से अमरेश के भाई हनुमान यादव और पिता संकठा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमरेश की मां पार्वती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके अलावा करीब आधा दर्जन लोग इस खूनी संघर्ष में गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक बुजुर्ग महिला को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हैं।

आदेश शुक्ला फिर भी न्यूज़

Exit mobile version