सलमान खान की आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ इन दिनों इस फिल्म से जुडी कुछ कुछ खबर सुनने को मिल रही है. वैसे भी टाइगर जिंदा है फिल्म की शूटिंग इन दिनों आस्ट्रिया में हो रही है. इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने इस फिल्म के एक्शन सीन की एक झलक फैंस के साथ शेयर की है. इस फिल्म से जुड़ी एक फोटो भी कल सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई जिसमें सलमान खान के साथ कटरीना भी नजर आ रही थी. दोनों की जोड़ी बेहद खुबसूरत और अच्छी लग रही थी. आपको बता दें कि हालही में दोनों ने एक रोमांटिक गाने की शूटिंग खत्म की है वही से यह फोटो लि गयी है. अब जो खबर हमे पता चली है आप सुनकर हैरान रह जाएँगे. खबर को सुनने के सलमान और कटरीना के फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं.
इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में सलमान खान को साउथ की फिल्मों का एक एक्टर धुल चटाता हुआ नजर आएगा. इस एक्टर ने फिल्म बाहुबली में भी एक अहम् रोल अदा किया था. इससे पहले की आप कुछ और सोचे हम आपको बता दें की सलमान से टक्कर लेने वाला कोई और नहीं बल्कि साउथ की फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके सुदीप होंगे. फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में सुदीप विलेन के किरदार में दिखेंगे. जी हाँ सुदीप फिल्म ‘बाहुबली’ के निर्देशक एस.एस. राजमौली के साथ कई फिल्में काम कर चुके है. लेकिन अभी तक सुदीप के नाम का ऐलान नहीं हुआ की.
जी हाँ अगर इस फिल्म के लिए सुदीप का नाम फाइनल हो जाता है, सलमान की फिल्म को साउथ की तरफ भी फायदा होगा क्योंकि सुदीप की फैन्स की लिस्ट काफी बड़ी है. सबसे अच्छी बात हमे देखने को यह मिलने वाली है की सलमान और कटरीना फिर से एक बार रोमांस करते हुए इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. जैसा की हम पहले भी आपको बता चुके है की यह फिल्म साल 2012 में आई फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है.