फिर भी

काला हिरण शिकार मामले में Salman Khan को 5 साल की सजा और 10000 का जुर्माना

20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कि कोर्ट ने सलमान खान को दोषी करार दिया और फिर लंच ब्रेक के बाद जज ने अपना फैसल सुनाते हुए सलमान खान को 5 साल की कैद और ₹10000 के जुर्माने की सजा सुनाई. फैसले के बाद सलमान खान को जेल ले जाने के लिए तुरंत हिरासत में ले लिया गया है.Salman khan kala hiran shikar mamla

इस मामले में संदिग्ध सैफ अली खान, सोनाली, नीलम और तब्बू को कोर्ट ने बरी कर दिया है हालांकि मामले की सुनवाई से 1 दिन पहले ही यह सब जोधपुर पहुंच चुके थे. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह मामला सितंबर अक्टूबर 1998 का है इस समय ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग चल रही थी और इसी दौरान सलमान खान तथा उनके साथियों ने दो चिंकारा और तीन काले हिरणों का शिकार किया था जिस संबंध में सलमान पर आर्म्स एक्ट के तहत भी केस दर्ज हुआ था.

फैसले के दौरान दीवार के सहारे खड़े रहे सलमान

सलमान खान को दोषी दिए जाने के बाद हुए लंच ब्रेक के बाद जब जज डायस पर आए तो सलमान खान अपनी कुर्सी छोड़ दीवार के सहारे खड़े हो गए इतना ही नहीं उनकी बहनें भी सलमान के साथ खड़ी हो गई. जब सलमान खान को 5 साल की कैद और ₹10000 का जुर्माना सजा के तौर पर लगाया गया तो फैसला सुनते ही उनकी दोनों बहने रोने लगी.

बिश्नोई समाज जिसका सलमान खान को सलाखों के पीछे पहुंचाने में बहुत बड़ा हाथ है उन्होंने बरी किए गए लोगों के खिलाफ अपील करते हुए नारेबाजी भी की.

Exit mobile version