फिर भी

सलमान खान की वरीना पे तलाश हुई ख़तम.

अपनी बानेर SKF के लिए सलमान खान बहुत दिनों से लड़की ढूंढ रहे थे जो उनकी आने वाली फिल्म लवरात्रि में लीड एक्ट्रेस होंगी.सलमान ने अपनी फिल्म के लिए वरीना को चुना है.Warina in loveratri
सलमान खान के निर्देशन में ये फिल्म के निर्माता है अभिराज मीनावाला.साथ ही अपने जीजा को इस फिल्म में भी लांच कर रहे हैं. आयुष शर्मा सलमान खान की बहन अर्पिता के पति है लवरात्रि से अपना डेब्यू करने जा रहे है जिसके लिया वरीना को हीरोइन के तौर पर सलमान ने चुना है.
आयुष शर्मा गुजरती लड़के के भूमिका में नज़र आएंगे,और अपनी कला को मजबूत करने के लिए काफी मेहनत भी कर रहे है .गुजरात में पतंग उड़ाने की काफी महत्त्व है जिसकी कला वो आज कल सीख रहे है.
वरीना हुसैन अपना जन्मदिन 23 फेब्रुअरी को मनाती है और प्रोफेशन से एक एक्टर है अपने अफगान माँ और इराकी पिता की एक लौती संतान है.2013 में नई दिल्ली से अपना मॉडलिंग करियर शुरू किया.उनकी काम सभी देख सकते है कैडबरी सिल्क की अद्वेर्तिसेमेन्ट में.

Exit mobile version