फिर भी

सचिन की फिल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ ने अभी भी जमाए हुए है अपने कदम, कमाए इतने करोड़

Sachin A Billion Dreams

सचिन की फिल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ को आज 7 दिन पुरे हो चुके है और इस बीच बॉक्स ऑफिस पर सचिन की फिल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ अपने कदम अभी भी जमाए हुए है. जी हाँ सचिन की अब भी ताबड़तोड़ कमाई करने में लगी हुई है और ऐसा हो भी क्यों न आखिर सचिन को ऐसे ही थोड़ी क्रिकेट का भगवान माना जाता है. सचिन के फैन्स अब भी सचिन की इस फिल्म को ढेर सारा प्यार दे रहें है. अब सचिन फिल्म ने 41.20 करोड़ रूपए की कमाई को अपने नाम कर लिया है. इस फिल्म ने कल यानि गुरुवार को भी 2.40 करोड़ रूपए का अच्छा बिज़नस किया है. इस वीकेन्ड पर सचिन की फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है यह आकड़ें आने के बाद ही तय हो पाएगा.

बता दें इस फिल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ ने अपने रिलीज़ के पहले दिन 8.40 करोड़ का बिजनेस किया था. इसके बाद शनिवार को यह कमाई बढ़कर 9.20 करोड़ रूपए तक पहुंच गई. इसके साथ ही रविवार को करीब 10 करोड़ की कमाई हुई और सोमवार को फिल्म ने 4.20 करोड़ रूपए की शानदार कमाई की है. इसके बाद इस फिल्म को साथ दिन पुरे होने के फिल्म ने 41.20 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है. बता दें इस फिल्म ने हिंदी भाषा में 35.99 करोड़ रूपए की कमाई की है, इसके बाद मराठी में 1.67 करोड़, तमिल में 1.40 करोड़, तेलगु में 1.58 करोड़ और अंग्रेजी में 56 लाख रूपए की कमाई की है.

सचिन के यह फिल्म सचिन के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म सचिन के वर्ल्ड कप जीतने के सपने को दिखाया गया है किस तरह उन्होंने इससे पाने के लिए खुद को तैयार किया और कितनी मेहनत की थी. फिल्म भारत में 2400 स्क्रीन्स और विदेशों में 400 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन जेम्स इरिस्किन के द्वारा किया गया था. इस फिल्म सचिन से जुडी हर बातों और यादों को बड़ी ही बारीकी से दिखाया गया है.

Exit mobile version