आज गुरुवार को भारत रत्न और राज्यसभा के सदस्य सचिन तेंदुलकर सदन में शामिल हुए, राज्यसभा में उनकी गैर हाजरी का मुद्दा उठाया गया था जिसके बाद भारत रत्न मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर गुरुवार को राज्यसभा में उपस्थित रहे.आपको बता दे, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड की अभिनेत्री रेखा 2012 में राज्यसभा के सदस्य चुने गए थे किंतु उसके बाद से वह लगातार राज्यसभा के सदन में उपस्थित नहीं होते थे इस बारे में कई बार सवाल भी उठाए गए थे कि यह दोनों राज्यसभा के सदन में उपस्थित क्यों नहीं होते हैं.
सचिन गुरुवार को सदन में शामिल हुए
अनुपस्थिति का मुद्दा उठने के बाद सचिन तेंदुलकर गुरुवार को राज्यसभा में शामिल हुए किंतु उन्होंने एक भी सवाल नहीं किया, शायद वह वहां सिर्फ अपनी उपस्थिति दिखाना चाहते थे.
Sachin Tendulkar attended Rajya Sabha proceedings today. pic.twitter.com/mA2gJ1XDCJ
— ANI (@ANI) August 3, 2017
सपा नेता ने कहा उनकी सदस्यता रद्द करो
हालहीं में समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने उनकी अनुपस्थिति में मुद्दा उठाया कि अगर वह राज्यसभा के सदन में नहीं आ सकते तो उनकी सदस्यता रद्द कर देनी चाहिए या फिर उन्हें अपने सदस्य पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.