तो हो जाइए तैयार, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर एक बार फिर से मैदान में चौके और छक्के लगाने आ रहे हैं, अपने 24 साल के क्रिकेट सफर में सचिन तेंदुलकर ने दुनिया भर के गेंदबाजों को खूब परेशान किया और उनकी गेंद को सीमा रेखा के बाहर बड़ी आसानी से भेजा. किन्तु 16 नवंबर को यह खिलाड़ी फिर से मैदान में उतर रहा है और आपको सचिन तेंदुलकर के चौके और छक्के फिर से देखने को मिलेंगे.
जी हाँ चौंकिए मत, सचिन तेंदुलकर असल में मैदान में नहीं उतरेंगे, इस बार वह चौके छक्के मोबाइल गेम में लगाएंगे-
16 नवंबर को होगा सचिन का क्रिकेट गेम लॉन्च
जहां एक तरफ भारत और श्रीलंका की टीम 16 नवंबर से कोलकाता के मैदान में एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करेंगे वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट गेम लॉन्च होगा, इसकी जानकारी सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल से दी जिसमें उन्होंने कहा “इस गेम के लिए मैं काफी उत्सुक हूँ 24 साल तक मैदान पर खेलने के बाद अब दोबारा उन लम्हों को जीने का समय आ गया है जल्द मैच शुरू होगा”.
Very excited for this one! Have played on the field for 24 years, now it's time to relive those moments all over again. Match starting soon! https://t.co/FHRID3yI2Y
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 3, 2017
सचिन के क्रिकेट गेम का नाम होगा ‘सचिन सागा क्रिकेट’
मास्टर ब्लास्टर के क्रिकेट गेम का नाम ‘सचिन सागा क्रिकेट’ है इस क्रिकेट गेम के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से गेम की एक झलक दिखाई गई है जिसमें 16 साल के सचिन खेलते नजर आ रहे हैं और गेंदबाजों की गेंद पर जबरदस्त प्रहार कर के चौके-छक्के लगा रहे हैं.
Step into the shoes of @sachin_rt in his official game. Pre-register now for #sachinsaga and get early bird gifts. https://t.co/iZ7jSC14LK pic.twitter.com/OCeuCpnADF
— Sachin Saga (@SachinSagaGame) October 3, 2017
आपकी जानकारी के लिए बता दें सचिन सागा क्रिकेट की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है इसके अलावा आप Google Play Store में जाकर के अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.