फिर भी

गांव निवाई में बिजली के जर्जर तार पर दौड़ रही है मौत लापरवाही, बिजली विभाग बेखबर

विघुत विभाग की लचर व्यवस्था के कारण गाँव के अधिकतर पोल में करंट प्रभावित होता रहता है. जर्जर व लटकते तार के मकड़जाल के कारण गाँवों में दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इसके बावजूद विभाग सतर्क नहीं है।

दतवास उप तहसील के बस्सी गाँव में विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था से लोग परेशानी महसूस करने लगे हैं, ग्रामीणो ने बताया कि बिते दिनों से आये दिन तार टुटकर गिरने से सफलाई बाधित रहती है । डेढ़ हजार की आबादी वाले गांव एक सप्ताह से अंधेरे में डूबा हुआ है।

बिजली के अभाव में जहां ग्रामीणों को तरह-तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे गांव वासियों में रोष गहराता जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दिया है कि जल्द से जल्द आपूर्ति शुरू नहीं कराई जाती है तो वह सड़क पर उतरने को विवश होंगे।

जनप्रतिनिधियो ने जल्द से जल्द बिजली सप्लाई चालू कराने का आश्वासन दिया। लेकिन गांवों में अभी तक लाइट नहीं आई है। बिजली कंपनी की ओर से गर्मी के इस सीजन में ग्रामीण लोगों की समस्या के निदान के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है।

स्थिति यह है कि गांव में बिजली नहीं होने से नलजल योजनाएं बंद पड़ी हुई हैं। इस कारण से ग्रामीण पानी के लिए पिछले छह दिन से परेशान हो रहे हैं। वहीं लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

[स्रोत- रामबिलास]

Exit mobile version