भारत और श्रीलंका के बीच बुधवार को कोलंबो के मैदान में एकमात्र टी-20 मैच खेला गया जिसमे भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करके मेजबान श्रीलंका को 7 विकेट से हराया. भारत की और से जीत के हीरो रहे विराट कोहली उन्होंने मात्र 54 गेंदों में शानदार 82 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 1 जबरदस्त छक्का भी लगाया.
एक समय भारतीय टीम की सलामी जोड़ी 42 के योग पर आउट हो चुकी थी उसके बाद कोहली ने मनीष पांडेय के साथ मिलकर पारी को संभाला और अदभुत खेल दिखते हुए भारत को आसान जीत दिला दी. मनीष पांडेय ने भी 36 गेंदों में 51 रनो का योगदान दिया.
कोहली के द्वारा T20 में बनाये गए रिकार्ड्स
लक्ष्य का पीछा करते हुए बने नंबर 1 T20 बल्लेबाज- विराट कोहली लक्ष्य का पीछा करते हुए दुनिया के नंबर 1 T20 बल्लेबाज बन गए हैं उन्होंने अपने T20 करियर में 25 मैचों की 21 पारियों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी की है जिसमें कोहली ने कुल मिलाकर 1016 रन बनाएं. इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम के नाम था उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 1006 रन बनाए थे.
[ये भी पढ़ें: कप्तान कोहली ने तोड़ा सचिन, सौरव और धोनी का रिकॉर्ड विदेश में बनाये 1000 रन]
T20 इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए का रिकॉर्ड
भारत की रन मशीन कहे जाने वाले और कप्तान विराट कोहली को रन बनाने की भूख मानो बढ़ती जा रही हो अब जब वो किसी मैच में खलने उतरते है तो कोई न कोई रिकॉर्ड बना ही जाता है, श्रीलंका के खिलाफ 82 रन की पारी खलेने के बाद कोहली T20 के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए है. उनसे आगे सिर्फ श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान 1889 ब्रैंडन मैकुलम 2140 हैं.
कोहली ने पिछली 10 पारियों में जमाएं 8 अर्धशतक
इस समय कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं पिछले 10 टी-20 मैचों में 8 शानदार अर्धशतक जमाए इन मैचों में उनका औसत 99 से भी ज्यादा रहा कुल 558 रन बनाए कुछ इस तरह हैं उनकी पिछले 10 पारियों के स्कोर- 54, 57*, 72*, 50, 49, 56*, 41*, 55*, 82*, 82.
[ये भी पढ़ें : इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले 10 क्रिकेटर]
भारतीय टीम ने कंगारुओं का रिकॉर्ड तोडा
भारतीय टीम ने श्रीलंका के दौरे पर टेस्ट, वनडे, T20 को मिलकर 9 मैच खेले जिसमे सारे मैचों में जीत दर्ज करके विदेशी धरती पर 9-0 से सफाया करके, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ डाला जिसमे उन्होंने अपनी धरती पर 2009-10 में पाकिस्तान को 9-0 से हराकर सफाया किया था.