फिर भी

दहिहांडा परिसर में दस का सिक्का बंद होने की अफवाह

दहिहांडा परिसर में दस का सिक्का बंद होने की अफवाह बैंक भी दस का सिक्का लेने इनकार कर रहे है. दहिहांडा परिसर में दस दस का सिक्का बंद होने की अफवाह फैली है. इस करण दहिहांडा परिसर में दस का सिक्का कोई भी व्यापारी लेने से साफ इनकार कर रहा है.

व्यपारीयो का कहना है की दस का सिक्का बंद हो गया है अब हमने दस का सिक्का लेकर क्या करना इसी लिये हम सिक्का नही ले रहे है. दस के सिक्के तो बैंक में भी जमा नही हो रहे है. बैंको में भी बताया जा रहा है की दस के सिक्के चलन सें रद्द हो गये है.

इसी कारण नागरीको को बहोत हि ज्यादा परेशानीयो का सामना करना पड रहा है. इस गंभीर समस्या की ओर वरिष्ठ अधिकारीयो को ध्यान देने की आवश्यकता है. अगर दस के सिक्के चलन सें रद्द नही हुऐ तो बैंक ने लेना चाहिये और बैंक में दस के सिक्के जमा होने चाहिये. ताकी नागरीको को भरोसा हो सके की दस के सिक्के चलन सें रद्द नही हुऐ है.

[स्रोत- शब्बीर खान]

Exit mobile version