वाहन मालिकों को RTO की चेतावनी दी और कहा कि यात्री स्टूडेंट की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और RTO ने घोषणा की है कि 1 जनवरी तक बसों में कैमरे में GPS नहीं लगाएं तो परमिट रद्द कर दिया जाएगा.
ध्यान रहे कि किसी बड़े अधिकारी से फोन लगाकर दबाव बनाने की कोशिश मत करना वरना आपके नाम मीडिया को बताया जाएंगे क्योंकि मामला यात्री व स्टूडेंट की सुरक्षा से जुड़ा है कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी, किसी भी सूरत में समझोता नहीं होगा या फिर कुछ बस मालिक बोले उन्हें इसके लिए वक्त चाहिए तो ऐसा बिलकुल भी नहीं किया जायेगा. यह सब यात्रा को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हो रहा है.
जो चौपहिया वाहनों के आगे पीछे फेस गार्ड बोल गार्ड बंपर लगे हैं उन्हें हटाने के लिए RTO कामला अभियान चलाएगा ऐसे बंपर का पैदल यात्रियों के लिए जोखिम भरा बताते हुए निकालने के लिए लिखा है.
[स्रोत- जीवन सिंह वाघेला]