फिर भी

पांचवें वनडे में चला रोहित शर्मा का बल्ला, भारत का स्कोर 30 ओवर के बाद 170 के पार

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पोर्ट एलिजाबेथ मैदान में वनडे सीरीज का पांचवां मैच खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. इस समय ताजा हाल यह है भारत का स्कोर 30 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 171 रन पहुंच चुका है. रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर डटे हुए हैं.rohit sharma.दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी न्यौता मिलने के बाद भारत की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन बल्लेबाजी करने के लिए आए दोनों ने पहले तो संभलकर खेला किंतु उसके बाद शिखर धवन ने तेज तर्रार बैटिंग का नजारा पेश किया.

शिखर धवन, रवाडा की गेंद पर आउट होने से पहले 23 गेंदों का सामना करके 34 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमें उन्होंने शानदार 8 चौके जमाए और इस तरह से भारत का पहला विकेट 48 रनों के योग पर आउट हो गया.

दूसरी तरफ टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से फेल होने के बाद अब तक वनडे सीरीज के खेले गए चार मैचों में भी फेल हुए रोहित शर्मा इस मैच में आखिर चल निकले उन्होंने शिखर धवन के आउट होने के बाद शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. इस समय रोहित शर्मा 89 रन बनाकर खेल रहे हैं जिसमें 8 चौके और 4 शानदार छक्के लगा चुके हैं.

यदि आज रोहित शर्मा इसी तरह खेलते रहे तो उनके बल्ले से एक और तूफानी पारी निकलने वाली है.

Exit mobile version