फिर भी

सड़क दुर्घटना कर भागने वाली मार्शल को कासिमपुर पुलिस ने किया बरामद

हरदोई- कासिमपुर थाने के सामने कल हुई दुर्घटना में दर्घटना करने वाली मार्शल को पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर बरामद कर लिया है। बताते चले की कल करीब 2 बजे के बाद हुए सड़क दुर्घटना में बेहंदर ब्लाक के बेह्सार ग्राम प्रधान पुत्र विमलेश कठेरिया और ग्राम प्रधानी के काम में सहयोग करने वाले संजय की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी जिसके बाद दुर्घटना करने वाली मार्शल मौके से भाग गई थी.

जिसकी आज पुलिस को विशेष सूत्रो से जानकारी मिली की बेहंदर ब्लाक के कुमेदान खेड़ा गाँव में एक व्यक्ति के अपनी गाडी धुलाई करके उसको छूपा कर खड़ी की है जिसकी जानकारी पुलिस क्पो हुई कासिमपुर थाने में तैनात एसआई हीरालाल गिरि और सिपाही दीपक ने तुरंत मौके पर जा कर गाडी को कब्जे में ले लिया.

जिसके बाद जानकारी की तो बात सत्य निकली और मौके से चालक रज्जन पुत्र कल्लू फरार है पुलिस ने जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही है वही परिजनो के शक पर पुलिस ने ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान व उनके पुत्र व दो अन्य लोगो को गिरफ्तार किया था परिजनो ने पूर्व प्रधान पर चुनावी रंजिश में हत्या कराने की बात कही थी जिसके आधार पर इन लोगो को गिरफ्तार किया था।

फिलहाल गाडी की जानकारी जुटाने में बेहंदर खुर्द निवासी भाजपा के किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवध प्रांत सुधाकर सिंह ने अहम भूमिका निभाई जिसकी कासिमपुर पुलिस व अन्य लोगो ने उनका खुलाशा करने के लिया आभार व्यक्त किया।

आभार व्यक्त करने वालो में कासिमपुर एसओ अमित भदौरिया, दरोगा हीरालाल गिरि व अन्य लोगो ने आभार व्यक्त किया और भविष्य में विभाग का सहयोग करने का आग्रह किया। सुधाकर सिंह ने बताया किसी कि मुझे इस घटना के खुलाशे के बार में फोन से सूचना मिली जिसके आधार पर मैने पुलिस को अवगत कराया और जानकारी सही निकली.

[स्रोत- लवकुश]

Exit mobile version