महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में 11 अप्रैल यानी बुधवार की दिल्ली और पुणे के बीच मैच हुआ जिसमे एक तरफा मुकाबले में DD ने RPS की टीम को 97 रनों से हराया जीत का शेहरा संजू सैमसन के माथे बंधा.
आईपीएल सीजन 10 का 9वा मैच दिल्ली और पुणे की टीमों के बीच हुआ, स्मिथ की गैरमौजूदगी में रहाणे कप्तान थे उन्होंने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया दिल्ली की शुरुआत बेहद ख़राब रही तारे दूसरे ही ओवर में आउट हो गए फिर इसके बाद आये संजू सैमसन ने अपनी शुरुआत धीरे-धीरे की और एक लॉन्ग मैराथन पारी खेल डाली, आईपीएल 10 का पहला शतक जड़ दिया सैमसन ने अपनी पारी में 63 बॉल खेली जिसमे 8 चौके और 5 बेहतरीन छक्के लगाए.
निर्धारित 20 ओवर में दिल्ली की टीम ने 205 रन बनाये जिसमे क्रिस मोरिस का भी बड़ा योगदान रहा उन्होंने अंतिम ओवर्स में मात्र 9 गेंद में धुआँधार 38 रन कूट डाले.
जबाब में पुणे की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही कप्तान रहाणे 10 रन बनाकर आउट हुए, आईपीएल 10 के सबसे महंगे खिलाडी बेन स्टोक्स भी खुश खास नहीं कर सके और 2 रन बनाकर आउट हुए MS धोनी के आने से पुणे की उम्मीद जगी थी किन्तु वो भी कुछ ज्यादा नहीं कर पाए 1 सिक्स लगाकर आउट हुए पुणे की पूरी टीम 16.1 ओवर्स में 108 रन बनाकर आल आउट हो गयी इस तरह दिल्ली ने पुणे को 97 रनों से हराया.
बात करे गेंदबाजी को तो पुणे की और से इमरान ताहिर ने अच्छी बॉलिंग की 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिया, दिल्ली की और से कप्तान ज़हीर खान ने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 बल्लेबाजो को आउट किया.