बुधवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक रोमांचक मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत दिल्ली की टीम ने राजस्थान की टीम को 4 रनों से हराकर आईपीएल 2018 में अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रखीं. दिल्ली की इस जीत के हीरो रहे ऋषभ पंत ने 29 गेंदों में 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर दिल्ली की जीत को आसान बनाया. उनके इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. मैच खत्म होने के बाद ऋषभ पंत ने अपने बयान में बताया कि किस कारण वह इतनी तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं आइए आपको बताते हैं.
ऋषभ पंत की धमाकेदार पारी :
अपने बयान के दौरान ऋषभ पंत ने यह भी कहा कि मेरे लिए इस समय सब कुछ अच्छा हो रहा है लेकिन मेरे अच्छे होने से ज्यादा जरूरी है कि मेरी टीम को जीत मिलनी चाहिए मैं हर गेंदबाज पर एक अलग तरीके से अटैक करने की कोशिश कर रहा हूं में एक ट्रिक अलग अपना रहा हूं उसमें मैं सफल भी हो रहा हूं.
मैच शुरू होने से पहले राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही कोलिन मुनरो बिना खाता खोले आउट हुए उसके बाद सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाह ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली उसके बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने बची-कुची कसर पूरी कर दी और राजस्थान की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाई.
बारिश के कारण देरी से शुरू हुए मैच को 18 ओवर का कर दिया गया जिसमें दिल्ली में 17.1 ओवर में 196 रन बनाएं जवाब में राजस्थान की टीम को 12 ओवर में जीत के लिए 151 रनों का लक्ष्य मिला किंतु राजस्थान की टीम 146 रन ही बना पाई.