फिर भी

लखीसराय रेलवे स्टेशन में अब आरक्षण काउंटर दो शिप्ट में खुलेगा

लखीसराय रेलवे स्टेशन में अब आरक्षण काउंटर का काम दो शिप्ट में चलेगा पहले आरक्षण काउंटर सुबह 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक आरक्षण काउंटर खुला रहता था लेकिन अब दोपहर 02 बजे से रात 08 बजे तक काउंटर खुला रहेगा. पहला शिप्ट सुबह 08 बजे से 02 बजे तक दूसरा शिप्ट 02 बजे से रात 08 बजे तक खुला रहेगा. इसको लेकर लोगो में उत्साह हैं क्योकि उन्हें मौजूदा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.Computer Reservration center Lakisaraiइससे आम लोगो को अब 06 घंटे नही बल्कि 12 घंटे तक आरक्षण टिकट काउंटर खुला रहेगा. गुरुवार को दोपहर 02 बजे से आरक्षण काउंटर का विस्तार मुंगेर के सांसद विना देवी शुभारंम्भ करेगी एवं इस विस्तार में दानापुर के रेलमंडल अधिकारी भी मह्जुद रहेगे.

जानकारी के अनुसार लोगो द्दारा पहले से मांग की जा रही थी, कि रेलवे आरक्षण काउंटर दो शिप्ट में खुलना चाहिए दानापुर डीआरएम के साथ लखीसराय स्टेशन का निरिक्षण करने के दौरान सांसद द्दारा मांग की जा रही थी.

सांसद के अनुरोध पर दानापुर मंडल के अधिकारी डीआरएम ने दो शिप्ट में काउंटर चलने कि घोषणा की पहले आरक्षण काउंटर एक शिप्ट में ही खुला रहता था जिसके चलते टिकट लेने वाले यात्रियों को काफी परेसानियो का सामना करना पड़ता था. कभी यात्री घंटो लाइन में लगे रहते थे, मगर टिकट नही मिल पता था. लोग मायूस हो कर घर चले जाते थे.

कभी कभी यात्री तो सुबह 06 बजे ही आरक्षण काउंटर पर लाइन में खड़े हो जाते थे ताकि उन्हें टिकट मिल सके बहुत से यात्रियों को टिकट मिल जाती थी. तो कुछ यात्रियों तो लाइन में ही खड़े रह जाते और आरक्षण काउंटर बंद हो जाता था, लेकिन अब आम लोगो कि परेशानियाँ ख़त्म होने जा रही हैं क्योकि अब आरक्षण टिकट काउंटर 06 घंटे नही वल्कि 12 घंटे खुले रहेंगे.

[स्रोत- राजू कुमार]

Exit mobile version