फिर भी

प्याज़ की मदद से मस्सों को हटाएं

Remove wart with the help of onion

मस्से गर्दन पर हों या चेहरे पर हालांकि इनमे कोई दर्द या परेशानी नहीं होती है लेकिन चेहरे की सुन्दरता को ख़राब करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते है. कई लोगों की गर्दन के नीचे होने के कारण उन्हें इसकी इतनी चिंता नहीं होती क्योंकि गर्दन के पीछे या नीचे होने से मस्से ज्यादा दिखाई नहीं देते है. लेकिन अगर यह चेहरे पर आ जाए तो देखने में भद्दे लगने लगते है. अगर इनका इलाज सही समय और सही ढंग से न किया तो यह कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का भी रुप ले लेते है. लेकिन जो इलाज आज हम आपको बताने जा रहे है, उसे आप अपने घर पर भी इस्तेमाल कर सकते है. जी हाँ आइये जानें कैसे प्याज़ की मदद से मस्सों को हटाया जा सकता है.

जब पैदा होने के बाद अगर मस्से हो जाए तो यह इंफैक्शन भी हो सकता है. इन मस्सों का कारण इन मस्सों से होने वाले इन्फेक्शन को पेपीलोमा नाम के वायरस से भी जाना जाता है. हमारी स्किन पर पेपीलोमा वायरस के कारण छोटे, खुरदुरे कठोर दाने उभर आते हैं जिसे मस्सा कहते हैं. आम तौर पर मस्से काले और भूरे रंग के होते हैं लेकिन कई बार ये हमारी स्किन के ही रंग के होते हैं, कई बार स्किन के रंग होने पर लोगों का उन पर ध्यान भी जाता है. मस्से वैसे तो कई प्रकार के होते है इनका मेडीकल ट्रीटमेंट या घरेलू उपचारों के द्वारा हमेशा के लिए इनसे छुटकारा पाया जा सकता है.

कई लोग इसका इलाज करने के लिए खुद ही डॉक्टर बन जाते है. मस्सों को हटाने के लिए खुद ही काट लेते है या उन्हें फोड़ देते है. कभी भी इन कामों को अपने आप न करें. क्योंकि मस्सों को फोड़ने या काटने से इसका वायरस हमारे शरीर के दूसरों हिस्सों पर भी फैल सकता है. यह वायरस कई बार एक इन्सान से दुसरे इन्सान की स्किन पर भी चला जाता है जिसके कारण उस इन्सान को भी मस्से होने का खतरा पैदा हो सकता है.

अब हम आपकों बताने जा रहें कैसे आप प्याज़ की मदद से मस्सों को हटा सकतें हैं. वैसे तो प्याज़ हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है. सबसे पहले आप एक प्याज़ लेकर उसको अच्छे से पिस कर उसका रस निकल लें. उसके बाद 2 से 3 हफ़्तों तक उस रस को मस्सों के ऊपर लगाएं. प्याज़ का रस मस्सों जैसे वायरस को खत्म करने में मदद करता है और मस्सों को जड़ से खत्म क्र देता है. इसके अलावा आप प्याज़ को काटकर मस्सों पर भी रगड़ सकतें है. इस तरह से आप मस्सों से होने वाले वायरस और मस्सों से छुटकारा पा सकतें है.

Exit mobile version