दोस्तों ग्रीन टी स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह आपके लिए एक दवा का भी काम कर सकती है, क्या आपने कभी सोचा है कि ग्रीन टी से भी आंखों में होने वाले संक्रमण एलर्जी और दर्द को भी ग्रीन टी की मदद से दूर किया जा सकता है. इस पोस्ट के जरिए हम आपको बताएंगे ग्रीन टी बैग से होने वाले आंखों के लिए फायदे-
आंखें हमारे शरीर का सबसे कोमल भाग है क्योंकि आंखों की मदद से ही हम दुनिया भर के नजारे ले पाते हैं अत्यधिक काम करने और प्रदूषण के माहौल में आप की आंखें भी किसी समस्या का शिकार ना हो जाए इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी आंखों के प्रति सजग रहें. कुछ घरेलू उपाय हमारी इस प्रकार की समस्याओं में मदद कर सकते हैं.
ग्रीन टी बैग से होने वाले लाभ
1. आंखों की समस्याओं में ग्रीन टी बैग एक दवा की तरह काम करता है आपकी आंखों में होने वाली एलर्जी और संक्रमण जैसे आई स्टाई आदि को ठीक करने के लिए ग्रीन टी बैग एक बहुत अच्छा उपाय है. इसके लिए आपको एक गुनगुने टी बैग को स्टाई की जगह पर रखना होगा और तब तक रखा रहने दें जब तक ठंडा न हो जाए. उसके बाद साफ पानी से आप अपनी आंखें धो लीजिए ऐसा करने से आपको इस टाइम से जल्द ही राहत मिलेगी
2. अगर आपकी आंखों में भी दर्द होने की समस्या रहती है तो ग्रीन टी बैग आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है जिसके लिए आपको पानी में दो ग्रीन टी बैग डालने होंगे और इसको ठंडा होने दें. ठंडा होने के बाद ग्रीन टी बैग को आंखों पर रखें फिर आंखों को धो लें ऐसा करने से आपकी आंखों के दर्द की समस्या छूमंतर हो जाएगी और आपकी आंखों को एक सुखद एहसास प्राप्त होगा.