फिर भी

सेहत से संबधित राज खोलेंगी आपकी रेखाएं, जानिए कैसे?

हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारे हाथों की रेखाएं हमारे बहुत से ऐसे राज खोलती हैं जिनका अंदाजा आपको देखकर भी नहीं लगाया जा सकता है. व्यक्ति के जीवन में उसके हस्तरेखाओं का बहुत बड़ा योगदान माना जाता है. कहा जाता है कि आप के नसीब में जो भी है वह आप की इन लकीरों में ही छिपा है.Bhagya Rekha[Image Source: Astromagic]

हम सब का मानना यह होता है कि यदि हमारे हाथ की रेखा जीवन रेखा लंबी है तो हमारी उम्र अधिक होगी, और यदि हमारे हाथों की रेखाएं कम होती हैं तो हम हमेशा बीमार रहेंगे, तथा हमारी किस्मत अच्छी नहीं है. भले ही वो कम दिखने वाली रेखाएं हमारे लिए सबसे ज्यादा मजबूत और भाग्यशाली क्यों ना हो.

हमारी सेहत से संबंधित जानकारी देने वाली रेखाएं हमारी हथेली की सबसे छोटी उंगली पर स्थित होती है, जो बुध पर्वत से लेकर मणिबंध की तरफ जाती है. यदि यह रेखा किसी व्यक्ति के हाथ में बिल्कुल साफ सुथरी व गहरी हो रेखा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वह व्यक्ति कभी भी बीमार नहीं पड़ता, और उस व्यक्ति का सेहत जीवन भर बिल्कुल ही अच्छा बना रहता हैं.

यदि व्यक्ति की दोनों हथेलियों को जोड़ने पर चांद का आकार नहीं बनता है तो यह भी एक अच्छा लक्षण माना जाता है. क्योंकि जिस व्यक्ति के हथेलियों में यह चांद जैसा आकार नहीं बनता उसका सेहत हमेशा ही बहुत अच्छा रहता है और वह कभी भी बीमार नहीं पड़ता है व्यक्ति का जीवन बीमारियों से रहित रहता है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अक्सर ये माना जाता है कि जिस व्यक्ति की जीवन रेखा तथा बुध पर्वत रेखा एक साथ मिलती है उस व्यक्ति हार्ट-अटैक से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा व्यक्ति को हार्ट अटैक आने की संभावना रहती है.

शास्त्र अनुसार जिस किसी व्यक्ति की जीवन रेखा जंजीर जैसी दिखती है उसे शुभ नहीं माना जाता हैं .क्योंकि यह रेखा बीमारियों का संकेत देता है. जिससे व्यक्ति को जीवन भर बीमारियों का सामना करना पड़ता है. वही यदि किसी व्यक्ति का जीवन रेखा लहरदार होती है उसे यौन संबधी तथा प्रजनन से संबंधित बहुत सी बीमारियां हो सकती हैं.

यदि आपको “सेहत से संबधित राज खोलेंगी आपकी रेखाएं जानिए कैसे” लेख पसंद आए. तो हमे कमेंट जरूर करें व् इससे सम्बंधित सुझाव जरूर दें.

Exit mobile version