फिर भी

रीट प्रथम लेवल का रिजल्ट घोषित

रीट प्रथम लेवल का 35.31% रहा परिणाम राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट के प्रथम लेवल का परिणाम जारी कर दिया गया जो परीक्षा परिणाम 35.31प्रतिशत रहा । रीट समन्वयक एवं बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि रीट प्रथम लेवल के लिए 208877 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिनमें से 183556 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए इस प्रकार कुल 64824 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया ।

इस परीक्षा में पुरुषों की संख्या 84913 प्रविष्ट हुए जिनमें से 32191 उतीर्ण रहे । महिला अभ्यर्थियों की संख्या 98643 थी इनमें से 32633 उतीर्ण हुई । रीट का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करा दिया गया है जो कि अपने उचित रोल नंबर से प्राप्त कर सकते हैं ।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान रीट परीक्षा 11 फरवरी को आयोजित करवाई थी प्रदेश में रीट के माध्यम से 54000 तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती की जानी है । जो कक्षा एक से पांचवीं तक रीट प्रथम लेवल एवं 6से 8 वीं तक रीट द्वितीय लेवल का आयोजन किया गया था ।

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]

Exit mobile version