फिर भी

WhatsApp के जरिए पैसे भेजने से पहले ध्यान से पढ़ें यह बातें

WhatsApp द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए फीचर मतलब WhatsApp पेमेंट को लेकर चारों ओर चर्चाएं हैं. WhatsApp के जरिए पैसे भेजना संभव तो हो गया है मगर कुछ बातें हैं जो आपको ध्यान रखनी पड़ेगी और हो सकता है यह बातें आपकी खुशी को थोड़ा कम कर दे.Whatsapp Payment

WhatsApp पेमेंट फिलहाल अभी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है क्योंकि अभी WhatsApp पेमेंट फिलहाल अभी बीटा मोड में ही है मतलब कुछ लोगों को ही इसके इस्तेमाल की इजाजत दी गई है मगर जल्द ही यह सार्वजनिक रूप से अवेलेबल कर दिया जाएगा जिसके बाद आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों तथा सगे-संबंधियों को WhatsApp के जरिए पैसे भेज सकेंगे.

WhatsApp पेमेंट की कुछ खास और जरूरी बात

अगर आप यह सोच रहे हैं कि WhatsApp पेमेंट एक Paytm वॉलेट की तरह होगा तो आपका चेहरा मायूस होने वाला है क्योंकि WhatsApp पेमेंट कोई ई-वॉलेट सिस्टम नहीं है. जी हां WhatsApp पेमेंट यूपीआई तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है. जिससे आपका पैसा बैंक टू बैंक ट्रांसफर होगा. कई अन्य एप्लीकेशन भीम ऐप, गूगल तेज आदि भी यूपीआई पर आधारित ऐप है. जिनके जरिए आप बैंक में पैसे भेज पाते हैं.

फिलहाल खरीदारी संभव नहीं

WhatsApp पेमेंट ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर पर भी उपलब्ध नहीं है मतलब आप खरीदारी करते समय इसका फायदा नहीं उठा सकते. इसका मतलब यह नहीं कि आप कभी भी खरीदारी करते समय इसका फायदा नहीं उठा सकते हो सकता है कि Google तेज की तरह WhatsApp पेमेंट भी खरीदारी और टिकटिंग के लिए अच्छी-अच्छी स्कीमें निकालें.

ग्रुप में नहीं भेज सकेंगे पैसे

अगर आप सोच रहे हैं कि ग्रुप में पैसे भेज सकेंगे तो यह भी आप गलत सोच रहे हैं आप देनदारियों का एक ग्रुप बनाकर एक साथ सब को पैसे नहीं बांट सकते आपको पेमेंट करने के लिए इंडिविजुअल चैट का इस्तेमाल करना पड़ेगा तभी आप किसी को पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे.

Exit mobile version