अगर आप रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह एक बहुत ही शॉकिंग न्यूज़ है क्योंकि 1 दिसंबर यानी कल से आपके Reliance SIM पर इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों प्रकार की वॉइस सर्विसेस बंद होने वाली है.
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ट्राई के निर्देशानुसार 31 दिसंबर तक रिलायंस कम्युनिकेशन किसी की भी पोर्ट रिक्वेस्ट अस्वीकार नहीं कर सकता इसलिए जल्द ही अपना रिलायंस मोबाइल नंबर किसी अन्य कंपनी में पोर्ट करा लें ताकि आप बिना रुके अपने नंबर की बॉय सर्विसेस ज्यों की त्यों प्राप्त करते रहे.
आपकी जानकारी के लिए बता देंगे रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड करीब 46 हजार करोड़ रुपयों के कर्ज में डूबी है जिसको उभरने के लिए अनिल अंबानी अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं इसके चलते उन्होंने अपने सेलुलर नेटवर्क से 2G सर्विसेस ना देने की बात कही.
हालांकि अभी तक रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड 2G और 4G में सर्विसेस देता था मगर अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि वह अपने ग्राहकों को केवल 4G सर्विस प्रदान करेगा. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अनिल अंबानी अपनी कंपनी को सिस्टेमा श्याम टेलीसर्विसेज के साथ मिलाकर CDMA नेटवर्क अपडेट करना चाहती है जिसके जिसके तहत दिल्ली, राजस्थान, यूपी वेस्ट, तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, गुजरात और कोलकाता आदि को 4G सर्विस से मुहैया कराया जाएगा.
अगर आप अपना नंबर पोर्ट कराना चाहते हैं तो अपने मोबाइल नंबर से PORT 99XXXXXXXX ( यहां 99XXXXXXXX आपका मोबाइल नंबर है) टाइप कर 1900 पर सेंड कर दे जिससे आपको आपका पोर्ट रिक्वेस्ट नंबर मिल जाएगा. अब आप इस पोर्ट रिक्वेस्ट नंबर को अपने नजदीकी किस अन्य कंपनी के स्टोर या रिटेल स्टोर पर जमा कर नया सिम खरीद सकते हैं. कुछ ही दिनों में आपका रिलायंस SIM बंद हो जाएगा और न्य सिम शुरू हो जायेगा और आप अपने पुराने नंबर के साथ.नई कंपनी की सर्विसेज का आनंद उठा पाएंगे.